भोपाल और जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन?
ट्रेन संख्या 01661 : रानी कमलापति-गया स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर 3 अक्टूबर 8 तथा 13 अक्टूबर को रानी कमलापति से 13:20 बजे खुलेगी और यह ट्रेन अगले दिन 5:10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 7.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन रुकते हुए 8:20 में गया जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01162 : गया-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर, 6, तथा 11 अक्टूबर को गया से 14:15 बजे खुलेगी और 15:13 बजे अनुग्रह नारायण रोड 15:30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15:45 बजे सासाराम जंक्शन एवं 17:20 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर होते हुए अगले दिन 10:55 में रानी कमलापति पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01705 : जबलपुर-गया स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर 5 अक्टूबर 10 और 23 अक्टूबर को जबलपुर से 19:45 पर खुलेगी और अगले दिन 5:10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 6:30 बजे सासाराम जंक्शन, डेहरी ऑन सोन एवं 17:18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन होते हुए 8:20 बजे गया पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01706 : गया-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर को 4 अक्टूब 9 और 14 अक्टूबर को गया से 14:15 बजे खुलेगी और 15:13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15:30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15:45 बजे सासाराम 17:20 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन सुबह 4:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
0 comments:
Post a Comment