अहमदाबाद : गुजरात में जमीन का 7/12 और 8A क्या है

अहमदाबाद : गुजरात में अगर आपके पास कोई जमीन हैं तो आपको 7/12 और 8A की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही साथ इसके दस्तावेज भी आपके पास होनी चाहिए। क्यों की 7/12 और 8A को जमीन का सबसे मूल दस्तावेज माना जाता हैं। 

जमीन का 7/12 क्या हैं: गुजरात में 7.12 भूमि स्वामित्व का रिकार्ड होता हैं। इसमें जमीन के मालिक का नाम, जमीन का प्रकार और जमीन का क्षेत्रफल आदि शामिल है। गुजरात सरकार ने इस दस्तावेज को डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी हैं।

जमीन का 8ए क्या हैं: यह जमीन का एक ऐसा दस्तावेज हैं जिसमे भूमि से जुड़ा राजस्व, भूमि पर उगाई जाने वाली फसलों का विवरण, खासकर यदि यह कृषि भूमि है जैसी जानकारी इसमें शामिल होती हैं।

गुजरात में 7/12 और 8A कैसे डाउनलोड करें?

1 .आप AnyROR गुजरात वेबसाइट पर विजिट करें। 

2 .आप सीधे https://anyror.gujarat.gov.in/ को सर्च करें।

3 .वेबसाइट के होम पेज पर 'व्यू लैंड रिकॉर्ड रूरल' पर क्लिक करें। 

4 .7/12 या 8ए चुनें और जिला, तालुका, गांव और खाता नंबर जैसे विवरण दर्ज करें। 

5 .आपके पास 7/12, 8ए गुजरात तक पहुंच होगी और आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment