झांसी, बरेली, बाराबंकी समेत यूपी में IAS अफसरों का तबादला

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार ने राज्य में दर्जनों आईएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। साथ ही साथ झांसी, सुल्तानपुर समेत कई जिलों के डीएम भी बदल दिए हैं। 

सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राज्य के कई जिलों में जिलाधिकारियों के साथ साथ सीडीओ के भी तबादले किये गए हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं। ताकि इसकी जानकारी सभी को मिल सके। 

झांसी, बरेली, बाराबंकी समेत यूपी में IAS अफसरों का तबादला?

कृत्तिका ज्योत्सना को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।

रवींद्र कुमार - II को झांसी से हटाकर बरेली का जिलाधिकारी बनाया गया है।

अविनाश कुमार को बाराबंकी से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है।

सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है।

अनुनय झा को मथुरा नगर आयुक्त पद से हटाकर महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है।

बलिया सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ बनाया गया हैं।

पारथ सारथी सेन शर्मा को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, चिकित्सा, शिक्षा विभाग का पद भी दिया गया है।

बाल कृष्ण त्रिपाठी को कृषि उत्पाद आयुक्त विशेष सचिव पद से हटाकर प्रभारी आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बनाया गया है।

एस केएस सुन्दरम को व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग प्रमुख सचिव से हटाकर बेसिक शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव बनाया गया है।

एम देवराज को प्राविधिक शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव के साथ व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग प्रमुख सचिव का कार्यभार दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment