बक्सर के रास्ते पटना-अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन

बक्सर : ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर के रास्ते पटना-अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 4 सितंबर तक अधिसूचित किया गया था। अब उसका परिचालन 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक किया जायेगा। जबकि पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 5 सितंबर तक अधिसूचित किया गया था, अब उसका परिचालन 17 अक्टूबर से 28 नवंबर कर होगा। 

बता दें की त्योहारों के सीजन में यात्रियों को आने-जानें में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन के परिचालन में विस्तार करने का फैसला किया हैं। इस फैसले से यात्रियों को इस रूट्स पर जानें-जानें में आसानी होगी। 

बक्सर के रास्ते पटना-अहमदाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 09417 : अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल 16 अक्टूबर से 27 नवंबर, 2023 तक अहमदाबाद से चलायी जाएगी। 

ट्रेन नंबर 09418 : पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल अब इसे 17 अक्टूबर से 28 नवंबर, 2023 तक पटना से चलाई जाएगी।

0 comments:

Post a Comment