खबर के अनुसार रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सीनियर प्लेयर्स के बिना खेल रही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की टीम पर भारी पड़ रही हैं। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी हैं और सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया हैं।
पिच की रिपोर्ट्स : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह विकेट बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त माना जा रहा हैं। साथ ही साथ ग्राउंड पर बल्लेबाजों को शॉट्स खेलना भी काफी आसान हैं। जिससे यहां बड़े स्कोर के साथ साथ दर्शकों को चौकें-छक्के की बरसात भी देखने को मिल सकती हैं।
जानकारों की मानें तो राजकोट के इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना बेहतर विकल्प हैं। क्यों की इस विकेट पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना हमेशा फैसला फायदे का सौदा रहा है। वहीं चेज करते हुए अब तक कोई भी टीम इस ग्राउंड पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है।
0 comments:
Post a Comment