खबर के अनुसार गुरुग्राम के डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा है की गुरुग्राम में पटाकों की बिक्री नहीं की जाएगी। साथ ही साथ पटाखों का इस्तेमाल भी पूरी तरह से बैन किया गया हैं। हालांकि गुरुग्राम में ग्रीन पटाखों की छूट दी गई हैं।
आपको बता दें की दिल्ली शहर में प्रदूषण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां सबसे पहले पटाखों को बैन किया गया था। दिल्ली में ग्रीन पटाखों को भी बैन किया गया हैं। यहां के लोगों को ग्रीन पटाखे के इस्तेमाल करने की भी इजाजत नहीं दी गई हैं।
दरअसल सर्दियों के दिनों में खास कर दिवाली के समय दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता हैं। दिल्ली और गुरुग्राम की हवा खराब स्तर पर पहुंच जाती हैं। जिसके कारण लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होती हैं। इसी को देखते हुए पटाखे बैन किये गए हैं।
0 comments:
Post a Comment