कोरोना को हराने के लिए भारत सरकार का बड़ा फैसला, बनाई गई टीम 11

न्यूज डेस्क: भारत में कोरोना वायरस तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। इस वायरस को खत्म करने के लिए भारत सरकार कई बड़े फैसले ले रही हैं। देश में अब तक मरीजों की संख्या 1139 तक पहुंच चुकी है। जिसमें से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। इसे ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने 11 कमिटियों का गठन किया है। यह कमेटियां कोरोना के कारण आई आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी करेंगी।
गृह मंत्रालय की ओर से रविवार को इस कमेटियों का गठन किया गया है। इस कमिटि में मोदी सरकार के सीनियर ऑफिसर शामिल है। इसमें मेडिकल इमरजेंसी का भी प्लान बनाया गया है। जिसकी डायरेक्टरी नीति आयोग के सदस्य डॉ बी पॉल कर रहे हैं। इसके अलावा दूसरी कमेटी हॉस्पिटल, आइसोलेशन, क्वारंटीन, बीमारो की निगरानी रखना, टेस्टिंग की ट्रेनिंग के लिए बनाई गई है।

‌इस तरह से राहत कार्य के लिए भारत सरकार ने 11 टीम बनाया है। जिसे मोदी सरकार के प्रमुख ऑफिसर डायरेक्ट करेंगे। यह एक साथ मिलकर कोऑर्डिनेशन के साथ काम करेंगे। ये कोरोना के खिलाफ अपने देश के लिए लड़ेंगे। चीन से फैला कोरोनावायरस अब तक दुनिया के 183 देशों में फैल चुका है। पूरे विश्व में 33000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

0 comments:

Post a Comment