न्यूज डेस्क: भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और केंद्र सरकार इसकी रोकथाम के लिए तमाम प्रयास कर रही है. कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में देश की तमाम बड़ी हस्तियां एकजुट है और दिल खोल कर देश के लिए दान कर रहे हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उन लोगों के बारे में जिसने सबसे ज्यादा दान दिया हैं।
1. टाटा समूह
टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में आपातकालीन साधनों को तुरंत उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है. टाटा समूह ने इस संकट में 1500 करोड रुपए दान करने का ऐलान किया है, जिसमें टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड रुपए एवं टाटा सन्स की तरफ से 1000 करोड रुपए दान किए हैं.
2. बजाज ग्रुप
बजाज समूह की तरफ से कहा गया है कि वह इस आपदा से निपटने के लिए 100 करोड़ रुपए दान करेगा. राहुल बजाज ने कहा कि वह पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के जज्बे को सलाम करते हैं.
3. अनिल अग्रवाल
खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक वेदांता समूह के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने इस आपदा की घड़ी में 100 करोड रुपए दान करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि देश इस समय गंभीर संकट से जूझ रहा है और इसे हमारी आवश्यकता है.
4. अक्षय कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीकी माने जाने वाले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने इस आपदा की घड़ी में 25 करोड़ रुपए दान करने का ऐलान किया है, साथ ही उन्होंने लोगों को जागरूक रहने का संदेश दिया है.
5. मुकेश अंबानी
देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपए दान करने का ऐलान किया है. उन्होंने एक 100 बेड वाले अस्पताल का निर्माण करवाया है एवं भारी मात्रा में मास्क का उत्पादन करवा रहे हैं.
0 comments:
Post a Comment