नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर यहां निकली नौकरी, करें ऑनलाइन आवेदन

न्यूज डेस्क: अगर आप नर्स या फार्मासिस्ट बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं।  सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी बालासोर, ओडिशा ने स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, रेडियोग्राफ समेत अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। आप इन पदों पर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 
पदों की संख्या। 
इसके तहत कुल 314 पदों नियुक्तियां की जाएंगी।
स्टाॅफ नर्स- 24

फॉर्मेसिस्ट- 24

लैब टेक्नीशियन- 14

रेडियोग्राफ- 08

एमपीएचडब्लयू- 116

एमपीएचडब्ल्यू- 140

आवेदन प्रक्रिया। 
इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट baleswar.nic.in/ पर जाना होगा। 

आवेदन की तिथि। 
इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2020 है। कैंड्डीटे्स अप्लाई करते वक्त ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें।

योग्यता। 
स्टॉफ नर्स-की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी एआईसीटीई अनुमोदित संस्थान या मेडिकल कॉलेज से डिप्लोमा इन नर्सिंग,जीएनएम के लिए प्रमाण पत्र होना चाहिए।

लैब टेक्नीशियन- इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए कैंड्डीटे्स को किसी भी सरकारी कॉलेज से मान्यता प्राप्त एआईसीटीई से मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी डिप्लोमा में डिप्लोमा होना चाहिए।

फार्मासिस्ट- फार्मासिस्ट के पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ओडिशा फार्मेसी बोर्ड द्वारा संचालित एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित कॉलेजों ओडिशा या मान्यता प्राप्त निजी संस्थान से फॉर्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment