Coronavirus की वजह से पुरुषों के मरने की संभावना ज्यादा -शोध

न्यूज डेस्क: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण में जहां रोजाना नई जानकारियां आ रही है. वहीं एक और चौंकाने वाला शोध सामने आया है. नई रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संक्या ज्यादा है. मौजूदा खुलासे में अब तक दुनिया भर से इकट्ठा आंकड़ों को आधार बनाया गया है.
क्या कहती है नई शोध। 
अंतरराष्ट्रीय संस्था नेशनल हेल्थ इंस्टिट्युट ने अपने शोध में खुलासा किया है कि दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों में अधिक संख्या पुरुषों की है. इटली में कोरोना वायरस संकट के आधार पर संस्था ने कहा है कि कुल संक्रमित लोगों में से 60 प्रतिशत पुरुष ही हैं. वायरस की वजह से मरने वालों में मात्र 30 प्रतिशत ही महिलाएं हैं जबकि 70 फीसदी पुरुष हैं.

इस शोध को करने वाले डॉक्टर डेबोरा ब्रिक्स का कहना है कि महिलाओं के मुकाबले पुरुष नशे का ज्यादा आदि होते हैं. मसलन, महिलाओं की तुलना में पुरुष स्मोकिंग और ड्रिंकिंग ज्यादा करते हैं. इसके अलावा सेहतमंद रहने के मामले में भी पुरुष काफी सुस्त रवैया अपनाते हैं. यही कारण है कि किसी बीमारी से बचने के लिए जरूरी प्रतिरोधी क्षमता महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में बेहद कम होती है. 

0 comments:

Post a Comment