न्यूज डेस्क: कोरोना (CoronaVirus) का कहर दुनियाभर में जारी है. इसकी वजह से कई देशों की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है. इस बीच जर्मनी से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कोरोना वायरस से देश की अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान से चिंतित होकर हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाफर ने खुदकुशी कर ली.
मिली जानकारी के मुताबिक थॉमस इस बात से बहुत परेशान थे कि कोरोना की वजह से बर्बाद हुई इकोनॉमी को कैसे सुधारा जाएगा. हेसे राज्य के प्रीमियर वोल्कर ने रविवार को थॉमस की मौत के बारे में जानकारी दी. शाफर की उम्र 54 साल थी और उनका शव रेलवे ट्रैक के नजदीक पाया गया.
थॉमस की मौत पर प्रीमियर वोल्कर का बयान भी सामने आया है. प्रीमियर ने कहा कि वह अपने सहयोगी की मौत से आहत हैं और उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक शाफर और वोल्कर 10 सालों से वित्त मामलों में सहयोगी थे. वोल्कर ने कहा कि ये वक्त बेहद कठिन है, हमें शाफर की जरूरत थी.
0 comments:
Post a Comment