न्यूज डेस्क: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते बिहार पुलिस में दारोगा के 2446 पदों पर होने वाली मुख्य परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।
आपको बता दें की यह परीक्षा 26 अप्रैल 2020 को आयोजित की जानी थी। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से दारोगा, सार्जेंट, सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर भर्ती परीक्षा जनवरी में आयोजित कराई गई थी।
आयोग ने इस संबंध में जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा है कि बिहार पुलिस दारोगा भर्ती प्रारंभिक परीक्षा (लिखित) में सफल हुए अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा (लिखित) 26.04.2020 को आयोजित कराया जाना प्रस्तावित था। लेकिन वर्तमान में लगाए गए लॉकडाउन के कारण 26 अप्रैल 2020 को प्रस्तावित परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित की जाती है। स्थिति की समीक्षा के पश्चात परीक्ष की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी।
उम्मीदवारों को सलाह है कि वे पूर्व की भांति ही अपनी तैयारी में डटे रहें। अगले तिथि निर्धारित होने पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
0 comments:
Post a Comment