बड़ी खबर: ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर

न्यूज डेस्क: कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट और रजिस्ट्रेशन के लिए वैधता 30 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी की गई एडवाइजरी में ऐसे दस्तावेजों की वैधता को 30 जून तक बढ़ा दिया है।
मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि, सभी राज्यों से अनुरोध कि वे मोटर वाहन कानून और नियम के तहत उन दस्तावेजों को 30 जून तक वैध मानें, जिनकी वैधता एक फरवरी 2020 को समाप्त हो गई है और लॉकडाउन के कारण उनका नवीनीकरण नहीं कराया जा सका है। मंत्रालय द्वारा जिन दस्तावेजनों की वैधता की अवधि बढ़ायी गयी है, उनमें फिटनेस प्रमाणपत्र, सभी तरह के परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण या अन्य संबंधित दस्तावेज शामिल हैं। बता दें कि देश इस वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है और इसके लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। लॉकडाउन के दौरान बस, ट्रेन और विमान सेवाओं को रोक दिया गया है। राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में लॉकडाउन के बाद सड़कें सुनसान हैं।

इस लॉकडाउन के दौरान केवल जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को ही आने-जाने की अनुमति है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 को पार कर गई है। अभी तक देश में 1205 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं जबकि 102 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, इस वायरस के संक्रमण के कारण 32 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और केरल में सामने आए हैं।

0 comments:

Post a Comment