न्यूज डेस्क: गर्मी का मौसम महिलाओं के लिए अच्छा नहीं माना जाता हैं। क्यों की इस मौसम में ब्रा का गलत चुनाव महिलाओं को कई बार बीमार कर देता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे ब्रा के बारे में जो ब्रा महिलाओं के लिए अच्छा माना जाता हैं। इससे गर्मियां भी नहीं लगती और बीमारियां भी दूर रहती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
बैकलेस ब्रा : आप कोई गाउन या चोली पहनने जा रहीं हैं जो बैकलेस है, जिसमें पीछे का गला डीप या नेट जैसे कपड़े का हो तो सेक्सी बैकलेस ब्रा बहुत अच्छा विकल्प है और आपके पास यह भी होनी ही चाहिए। अधिकतर बैकलेस ब्रा की स्ट्रेप्स निकाली भी जा सकती हैं।
शेपवियर :लॉन्जरी में आजकल शेपवियर भी शामिल है जो आजकल लगभग हर महिला के वॉर्डरोब का हिस्सा है। इन्हें खास मौकों के साथ-साथ हर रोज भी पहना जा सकता है। जी हां शेपवियर का चलन अब इंडियन ड्रेसेस के साथ काफी फेमस हो गया है। इससे न सिर्फ बॉडी का फैट छिपाने में आसानी होती है बल्कि यह फिगर को बैलेंस करने में भी हेल्प करता हैं
स्पोर्ट्स ब्रा : फिटनेस का ध्यान रखने वाली महिलाओं में स्पोर्ट्स ब्रा का चलन और उसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इससे न केवल कंफर्टेबल महसूस होता है बल्कि ये बेहद स्टाइलिश भी दिखाई देती हैं। आज के समय में स्पोर्ट्स ब्रा एक फैशन ट्रेंड बन गया है, जो घुड़सवारी, स्विमिंग, जिम जैसी हर एक्टिविटी के लिए परफेक्ट है। ऐसे में लॉन्जरी के अपने कलेक्शन में स्पोर्ट्स ब्रा को जरूर शामिल करें।
Bralette : ये ब्रा जैसी ही होती है लेकिन उससे बहुत ज्यादा सेक्सी और कंफर्टेबल होती है। इसे ट्रांसपेरेंट या बैकलेस टॉप के नीचे पहन सकती हैं या आप चाहे तो इसे बिकनी की तरह भी पहन सकती हैं।
हॉल्टर नेक ब्रा : अगर आपको भी बोल्ड ड्रेसेस पहनने का शौक हैं तो आपको वॉर्डरोब में हॉल्टर नेक ब्रा जरूर होनी चाहिए। गर्मी के दिनों में इसे पहनना काफी पसंद किया जाता है। यह कॉटन, सैटिन, मेश, नेट, लेस, पॉलीएमाइड और सिल्क जैसे बहुत सारे फ्रैब्रिक्स में उपलब्ध होते हैं। इन्हें mesh top के साथ खूबसूरती से पेयर किया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment