अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, अमिताभ बच्चन ने दी जानकारी

न्यूज डेस्क : बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता  ऋषि कपूर का मुम्बई के अस्पताल में निधन हो गया। इसकी जानकारी अमिताभ बच्चन ने आज (30 अप्रैल) की सुबह नौ बजकर 32 मिनट पर ट्वीट करके दिया। 
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं. कपूर फैमिली से रणधीर कपूर ने ऋषि के निधन की खबर को कंफर्म किया है.

T 3517 - He's GONE .. ! Rishi Kapoor .. gone .. just passed away .. 
I am destroyed ! Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 30, 2020 

बता दें की ऋषि कपूर को बुधवार उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था. उनके भाई रणधीर ने बताया था कि उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी. इसी समस्या के कारण आज उनकी निधन हो गयी।  

0 comments:

Post a Comment