बिहार बनता जा रहा कोरोना का गढ़, मरीजों की संख्या 400 पार

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। बिहार धीरे धीरे कोरोना का गढ़ बनता जा रहा हैं। सरकार के लाख प्रयास के बाबजूद कोरोना के चेन टूटने का नाम नहीं ले रहा हैं। स्वास्थ्य मंत्रायल के द्वारा जारी के रिपोट के अनुसार बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 403 हो गया हैं। इन मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार बक्सर जिले से 12 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई हैं . ये सभी मरीज बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड के नया भोजपुर इलाके के रहने वाले हैं.  वहीं मंगलवार को गोपालगंज से 6, कैमूर से 4, जहानाबाद से 3, मुंगेर से 2, बांका, अररिया, बक्सर, शेखपुरा और समस्तीपुर से एक-एक नए मरीज के मिलने की भी पुष्टि की गई है.

बिहार में प्रतिदिन कोरोना के मरीज मिलने से जनता में खौफ बना हुआ हैं। बिहार सरकार इन सभी जेलों को पूरी तरह से सील कर दी हैं और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही हैं ताकि कोरोना के मामले तेजी के साथ ना बढ़ें। 

0 comments:

Post a Comment