न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के कारण बिहार में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति ख़राब होती जा रही हैं। क्यों की लॉकडाउन के कारण लोग अपने घर में बंद हैं। जिससे उनके सामने आर्थिक समस्या बढ़ती जा रही हैं। इसे देखते हुए नीतीश कुमार ने सभी गरीब लोगों को एक-एक हजार रुपया देने का एलान किया हैं। आपको बता दें की इससे पहले ये सिर्फ राशन कार्ड वाले लोगों को दिया जा रहा था।
आपको बता दें की बिहार कैबिनेट की बैठक में 8 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें सबसे बड़ा फैसला यह लिया गया है कि बिहार में वैसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनको भी एक-एक हजार रुपये दिए जायेंगे. ग्रामीण इलाके में 18.18 लाख परिवारों को 1 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. तो वहीं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले 3.24 लाख परिवार को सहायता राशि दी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार RTGS की ओर से 21.42 लाख लाभुक परिवारों को पैसे दिए जायेंगे. बहुत जल्द पैसा ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ताकि लोगों को किसी प्रकार के समस्या का सामना करना ना पड़ें।
0 comments:
Post a Comment