न्यूज डेस्क: लॉकडाउन की बजह से पढ़ाई कर रहे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में बताया है कि 12 वीं बोर्ड की परीक्षा लॉकडाउन खत्म होने के तुरंत बाद ली जाएगी। इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। वहीं बोर्ड ने बताया की अब 10 वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी।
मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड ने बताया की इंटरनल एसेसमेंट और बाकी पैमानों के आधार पर दसवीं का परिणाम घोषित किया जाएगा। केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में कुछ विषयों की परीक्षा जो रह गई हैं ली जाएंगी। छात्रों को इसके बारे में सूचित किया जाएगा।
आपको बता दें की दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी बोर्ड परीक्षाओं को न कराने को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल को सुझाव देते हुए कहा था की सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं की बाकी विषयों की बोर्ड परीक्षाएं जून तक करवाना ठीक नहीं हैं। इससे छात्रों के बीच कोरोना को लेकर डर बना रहेगा।
0 comments:
Post a Comment