न्यूज डेस्क: कोरोना संकट के कारण बिहार की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही हैं। जिसके कारण बिहार सरकार 88 हजार टीचर को वेतन नहीं दे पा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने एमडीएम के खाद्यान्न मद में व्यय की गई 151 करोड़ 48 लाख रुपए की प्रतिपूर्ति करने की मांग रखी है। ताकि बिहार की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके।
आपको बता दें की बिहार सरकार में केंद्र के सामने कहा की वो समग्र शिक्षा अंतर्गत शिक्षक वेतन मद में वर्ष 2018-19 में 85 हजार एवं वर्ष 2019 में 89 हजार कार्यरत शिक्षकों के वेतन के स्वीकृति नहीं प्राप्त होने के कारण राज्य सरकार वेतन भुगतान कर रही हैं। ऐसे में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में कार्यरत शिक्षकों के लिए वेतन की स्वीकृति प्रदान की जाए।
हालांकि अभी केंद्र सरकार की ओर से कोई सुचना नहीं आई हैं। लेकिन बिहार के शिक्षा मंत्री ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि एमडीएम खाद्यान्न मद में खर्च की गई 151 करोड़ 48 लाख की राशि की भुगतान किया जाए।
0 comments:
Post a Comment