बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

न्यूज डेस्क: कोरोना संकट के बीच मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही साथ मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में वज्रपात के साथ आंधी तूफान का पूर्वानुमान जताया गया है. इसलिए सभी व्यक्ति को इस  बात का ध्यान रखना हैं। 
मौसम विभाग के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पटना के अलावे गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, गोपालगंज, जमुई, बक्सर जिलों में आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही साथ व्रजपात होने की आशंका जताई हैं। 

आपको बता दें की मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सावधान रहने की अपील की है.  सम विभाग के अनुसार बारिश की वजह भी पश्चिमी विक्षोभ है. तो वहीं क्षेत्रीय चक्रवात की वजह से 17 से 22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. जिसके कारण पटना सहित बिहार के कई हिस्सों में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है.  जिससे तापमान में भी भारी गिराबट आयी हैं। 

0 comments:

Post a Comment