गंजे सि‍र पर भी उग आएंगे नए बाल, ये तेल है लाजवाब, जान लें लगाने का तरीका

न्यूज डेस्क: बाल इंसान के खूबसूरती के लिए बहुत जरुरी है। लेकिन आज के इस भाग-दौड़ की जिंदगी में सिर के बाल कम उम्र से गिरना शुरू हो जाते हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे तेल के बारे में जिस तेल को अगर आप अपने सिर पर लगाते हैं तो इससे गंजे सिर पर भी बाल उग आएंगे और आपकी खूबसूरती भी बढ़ जाएगी। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
सामग्री। 
लहसुन की कलियां - 6 से 7
ताजा कटा हुआ आंवला -2
कटा हुआ प्याज - 1 छोटा
अरंडी का तेल यानि कैस्टर ऑइल - 3 चम्मच
नारियल का तेल - 4 चम्मच

तेल बनाने के तरीके। 
आयुर्वेद के अनुसार आप इन सभी सामग्री को एक साथ मिला लें और धीमी आंच पर कम से कम एक घंटा पकाएं। फिर इसे निकाल कर छान लें और कांच के डिब्बे में बंद करके रख दें। आपका ये आयुर्वेदिक तेल तैयार हो जाएगा। 

तेल लगाने के तरीके। 
आप प्रतिदिन दिन में कम से कम दो बार गंगे सिर पर इस तेल को लगाएं। कुछ हीं दिनों के बाद आपको फर्क दिखाई देने लगेगा और आपके से पर नए बाल उग आएंगे। 

0 comments:

Post a Comment