वैज्ञानिकों को हवा में मिला कोरोना वायरस, बढ़ सकता है खतरा

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में कोरोना का संकट इतना ज्यादा बढ़ गया हैं की इससे लोगों की चिंता बढ़ती जा रही हैं। दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस को लेकर रिसर्च कर रहे हैं और समझने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बिच चीन के वैज्ञानिकों ने जो खुलासा किया हैं वो लोगों के लिए बहुत कष्टदायक हैं। 
आपको बता दें की चीन (China) के वैज्ञानिकों ने हवा में कोरोना वायरस (Coronavirus) के आनुवंशिक तत्व होने के सबूत पेश किए हैं. हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि इस पर खोज की जा रही है कि ये हवा के जरिए फैलेगा या नहीं और कितन नुकसानदायक साबित हो सकता है. चीन के वैज्ञानिक इस बातों को जानने के लिए रिसर्च कर रहे हैं। बहुत जल्द इसके बारे में लोगों को पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

इससे पहले अमेरिका (US) के वैज्ञानिकों ने भी प्रदूषित हवा में मौजूद धूल के कणों पर कोरोना वायरस (Covid-19) पाए जाने की पुष्टि की थी। लेकिन हवा से कोरोना लोगों को नुकसान पहुंचा सकता हैं या नहीं अभी  इसके बारे में वैज्ञानिक रिसर्च करने के जुटे हैं। आपको बता दें की ये रिसर्च 'नेचर' पत्रिका में प्रकाशित हुयी हैं। 

0 comments:

Post a Comment