ये है देश के सबसे युवा IAS अधिकारी, पिता चलाते हैं ऑटो रिक्‍शा

न्यूज डेस्क: मेहनत किसी उम्र की मोहताज नहीं होती हैं। जो लोग मेहनत करते हैं वो किसी भी उम्र में बड़ी बड़ी सफलता हासिल करते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे युवा आईएएस अधिकारी के बारे में जिन्होंने मात्र 21 साल की उम्र में आईएएस परीक्षा पास किया। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
अंसार अहमद शेख। 
आपको बता दें की अंसार अहमद शेख देश के सबसे युवा आईएएस अधिकारी हैं। इन्होने साल 2015 में यूपीएससी की परीक्षा पास किया था। ये मात्र 21 साल में आईएएस अफसर बनने वाले देश के पहले व्यक्ति हैं।  

इनके पिता  ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर हैं. इनका जीवन गरीबी के साथ बिता। लेकिन इन्होने गरीबी को कभी अपने जिंदगी पर हावी होने नहीं दिया। शेख एक सभा को संबोंधित करते हुए कहा था कि उनके पिता एक ऑटो रिक्शा चालक थे, जो 100-150 प्रतिदिन कमाते थे. कई बार उनका परिवार रात का खाना या नाश्ता छोड़ देता था. 

अंसार अहमद शेख देश के लाखों गरीब नौजवान युवाओं के लिए एक प्रेरणा के स्रोत हैं। युवा इनसे सिख ले सकते हैं की गरीबी और अमीरी मायने नहीं रखती हैं। जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए मेहनत मायने रखती हैं। मेहनत से इंसान अपने जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता हैं। 

0 comments:

Post a Comment