वह कौन सा देश है जहाँ सूरज नहीं डूबता है? क्या आप जानते हैं

1 .वह कौन सा देश है जहाँ सूरज नहीं डूबता है?
उत्तर : नॉर्वे ऐसा देश है जहां मई से जुलाई तक लगभग 76 दिनों तक सूरज कभी नहीं डूबता है। इसी वजह से नार्वे को 'लैंड ऑफ द मिडनाइट सन' भी कहा जाता है।

2 .अंडमान निकोबार द्वीप समूह का न्याय क्षेत्र किस न्यायालय की देख रेख में आता है?
उत्तर : पोर्ट ब्लेयर में कलकत्ता हाइकोर्ट की सर्किट बैंच।

3 .दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी प्रदेश संविधान के किस संशोधन से बनाया गया?
उत्तर : 69 वां संशोधन

4 .क्षेत्रफल के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी लोकसभा कौन सी है?
उत्तर : लद्दाख

5 .यदि चुनाव के दौरान चुनाव प्रत्याशियों की संख्या 64 से अधिक हो जाये तो चुनाव आयोग क्या करेगा?
उत्तर : इस सीट पर चुनाव EVM की जगह बैलट बॉक्स से होंगे।

6 .आमतौर पर चुनाव आयोग के नियमानुसार पोलिंग बूथ मतदाता के घर से अधिकतम कितना दूर हो सकता है?
उत्तर :  2 किमी

7 .अब तक किसी भी चुनाव में भारत के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या क्या है?
उत्तर : 1033. आपको बता दें की तमिलनाडु के मोदाकुरीची विधानसभा क्षेत्र में 1996 में 1033 चुनाव उम्मीदवार थे। 

0 comments:

Post a Comment