चीन से होगी आर-पार की जंग, भारत ने तैनात किये तोप और टैंक

न्यूज डेस्क: भारत चीन सीमा पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। चीन की कायराना हरकतों को देखते हुए अब भारतीय सेना भी आर-पार के मूड में दिखाई दे रही है तथा चीन को सबक सिखाने के लिए सीमा पर टैंक और तोप तैनात कर रही हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक 14 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर भारत ने चुमार-डेमचोक एरिया में अपने सबसे खतरनाक टैंक को तैनात किया है। खबर के अनुसार भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के पास आर्मर्ड रेजीमेंट के टी-90 और टी-72 टैंकों की तैनाती की है। ये टैंक चीन को मिनटों में तबाह कर सकती हैं।

बता दें की आज तक दुनिया में इतनी ऊंचाई पर किसी भी देश ने टैंक तैनात नहीं किया हैं। इस टैंक की सबसे बड़ी खाशियत यह है की यह -40 डिग्री तापमान में भी गोला बरसा सकता हैं तथा दुश्मनो को तहस-नहस कर सकता हैं।

चीन से टक्कर लेने के लिए भारतीय सेना ने उस जगह पर टैंक तैनात किया है। जहां सर्दियों के समय रात्रि में -40 डिग्री तापमान हो जाता हैं। साथ हीं साथ इन इलाकों में तेज हवाएं चलती है। आपको बता दें की भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स दुनिया की अकेली ऐसी टुकड़ी है, जो ऐसे हालात में मोर्चा संभालने के लिए तैनात की गई है। 

0 comments:

Post a Comment