वास्तुशास्त: बरकत और समृद्धि के लिए घर में रखें तीन टांग का मेंढक

वास्तुशास्त: फैंगशुई के मुताबिक घर में तीन टांग का मेंढक रखना बहुत शुभ होता हैं। इससे जीवन में सुख, समृद्धि और बरकत आती हैं। साथ ही साथ घर में सकारात्मक शक्तियों का वास होने लगता हैं। इसलिए आप अपने घर में तीन टांग का मेंढक जरूर रखें।

1 .घर में इसकी मौजूदगी धन-संपत्ति और समृद्धि का पर्याय मानी जाती है।

2 .तीन टांग वाला मेंढक सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर जीवन में सौभाग्य एवं समृद्धि लाने में सहायक होता हैं। 

3 .फेगशुई के मुताबिक इसे घर में रखने से धन की कमी नहीं होती हैं। साथ ही साथ धन दौलत में जबरदस्त वृद्धि होती हैं।

4 . घर में समृद्धि के लिए इसे मुख्यद्वार के आसपास ऐसे रखना चाहिए, जिससे यह लगे कि यह धन लेकर अंदर प्रवेश कर रहा है।

5 .तीन टांगों वाले मेंढक का नाम मनी फ्रॉग पड़ने की वजह भी यही है कि यह मेंढक समृद्धि और संपन्नता में वृद्धि करने वाला माना जाता है। इसलिए इसे आप अपने घर में जरूर रखें इससे बरकत और समृद्धि आएगी।

0 comments:

Post a Comment