यूपी में फर्जी शिक्षकों की भरमार, योगी ने दिए कारवाई के आदेश

न्यूज डेस्क: यूपी में आये दिन फर्जी शिक्षकों के नए-नए मामले आते रहते हैं। जिससे यूपी सरकार पर बार-बार आरोप भी लगते हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की यूपी में एक बार फिर तीन फर्जी शिक्षकों का खुलासा हुआ हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के तीन शिक्षकों को सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में फर्जी शिक्षा बोर्ड की मार्कशीट के सहारे नौकरी प्राप्त करने का दोषी पाया गया है। सरकार ने इन शिक्षकों पर कारवाई करने के आदेश दिए हैं।

खबर के अनुसार डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने इन सभी की सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू कर दी है। इन शिक्षकों को नोटिस जारी करके अपना पक्ष रखने का मौका भी दिया गया है। ताकि वो इसके बारे में पूरी जानकारी दे सके।

डीआईओएस ने साफ किया है कि यदि शिक्षक अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं होते हैं तो यह मानते हुए कि उन्हें इस प्रकरण में कुछ नहीं कहना है, उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी और उन्हें नौकरी से हटा दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment