1 .भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा हैं?
उत्तर : महाराष्ट्र – GDP 27.96 लाख करोड़ रुपये।
2 .उत्तर प्रदेश में तांबा किस जिले में पाया जाता है ?
उत्तर : ललितपुर
3 .उत्तर प्रदेश में हीरा किस जिले से निकला जाता है ?
उत्तर : बाँदा
4 .किस बैंक ने कोरोनावायरस महामारी के चलते ‘आपातकालीन ऋण सुविधा’ की शुरुआत की है ?
उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक
5 .कोरोना वायरस का नाम कहां से पड़ा ?
उत्तर: crown-like projection जैसे अनुमानों के कारण
6 .मानव-विकास सूचकांक में भारत का क्या स्थान है ?
उत्तर : 126
7 .लीची का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?
उत्तर : भारत
8 .भारत की वृत्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?
उत्तर : मुंबई
9 .एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है ?
उत्तर : मुंबई
10 : 30 बच्चो की एक कक्षा में सरन शीर्ष से 9 वे रैंक पर है। मनीष सरन से पांच रैंक निचे है। तल से मनीष की रैंक क्या है?
उत्तर : ?? इसका जवाब आप दें।
0 comments:
Post a Comment