न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में चीन पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलाने के बाद दादागिरी दिखा रहा हैं। इसी बीच एक रिपोट में एक बड़ा खुलासा हुआ हैं की चीन अपने मिसाइल बेस को कहा रहता हैं। ये खुलासा दुनियाभर के घातक हथियारों की जानकारी देने वाली साइट NTI.ORG ने किया हैं।
एक रिपोट के मुताबिक मिसाइल बेस के मामले में चीन का प्रभाव पूरे एशियाई महाद्वीप में दिखाई देता है। चीन सपनी मिसाइलों को उन बेस पर तैनात कर रखा है जिससे वो अपने दुश्मनों को टारगेट कर सकता हैं। NTI की वेबसाइट के मुताबिक चीन के 4 मिसाइल बेस हैं, इनमें 2 एक्टिव, एक ऑपरेशनल और एक निर्माणाधीन है।
खबर के मुताबिक चीन इन चारों बेस में मिसाइल रखता हैं। इन मिसाइल बेस को लगातार अपग्रेड कर रहा हैं तथा इसके एरिया को भी बढ़ा रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार इन चारों बेस के नाम जियुक्वान स्पेस लॉन्च सेंटर, ताइयुआन स्पेस लॉन्च सेंटर, शिचांग स्पेस लॉन्च सेंटर और हैनान स्पेस लॉन्च सेंटर है। इन्ही बेस पर चीन के लगभग सभी मिसाइल मौजूद हैं।
0 comments:
Post a Comment