शरीर की सबसे छोटी और सबसे बड़ी हड्डी कौन ही है? जानिए सही जवाब

1 . शरीर की सबसे छोटी और सबसे बड़ी हड्डी कौन ही है?
उत्तर : बड़ी हड्डी फीमर होती है, जो जांघ में स्थित होती है। जबकि सबसे छोटी हड्डी का नाम है स्टेपीज, जो कान में पाई जाती है।

2 .शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?
उत्तर : यकृत

3 .शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?
उत्तर :  हाइपोथैलेमस में

4 .एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ?
उत्तर : 120/80

5 .हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था ?
उत्तर : बेलिस एवं स्टारलिंग

6 .कुत्ते के काटने से जिस विषाणु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है क्या कहलाता है ?
उत्तर : हाइड्रोफोबिया

7 .मानव शरीर विटामिन A संचित रहता है ?
उत्तर : यकृत में

8 .किसी सब्जी से प्राप्त न होने वाला विटामिन कौन-सा है ?
उत्तर :  विटामिन D

9 .कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त रेडियो आइसोटोप है ?
उत्तर : Co-60

10 .मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं ?
उत्तर :  20

0 comments:

Post a Comment