यूपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर, इन जिलों में होगा परिसीमन

न्यूज डेस्क: यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई हैं। पंचायती राज्य विभाग और यूपी चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की तैयारी शुरू की जा रही हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की यूपी में पंचायत चुनाव से पहले कई जिलों में परिसीमन किया जायेगा।

खबर के मुताबिक यूपी के पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव को लेकर मेरठ समेत 51 जिलों में पहले परिसीमन होगा। इसको लेकर बहुत जल्द तैयारी शुरू की जाएगी। ये परिसीमन पंचायत चुनाव से पहले संपन्न होगा।

मीडिया से बातचीत में पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि सरकार पंचायतों के चुनाव को समय पर कराने का हरसंभव प्रयास कर रही है। बहुत जल्द इसको लेकर आदेश जारी किया जायेगा और परिसीमन की प्रक्रिया को पूरी की जाएगी।

बता दें की यूपी सरकार सबसे पहले मेरठ समेत 51 जिलों के पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायतों के वार्डो का परिसीमन कराने कराएगी। कोरोना महामारी के कारण इसमें थोड़ी देरी हो रही हैं। लेकिन बहुत जल्द आदेश जारी किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment