सोमवार के दिन करें ये उपाय, भर जाएगी खुशियों से आपकी झोली

धर्म डेस्क: शास्त्रों की मानें तो सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन होता है। इस दिन जिस व्यक्ति पर शिव की कृपा होती हैं उनके सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। साथ ही साथ उनके खुशियों की झोली भार जाती है। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे उपाय के बारे में जो उपाय आप सोमवार के दिन जरूर करें। इससे आपके खुशियों की झोली भर जाएगी।

1 .सोमवार के दिन "ऊं नम: शिवाय" मंत्र का जप करते हुए, भगवान भोलेनाथ को सुपारी, पंच अमृत, नारियल, बेल पत्र, धतूरा, फल, फूल आदि अर्पित करें।

2 .सोमवार के दिन शिव कथा व शिव चालीसा का पाठ कर, महादेव की आरती करें। इससे आपको सुख, समृद्धि और शांति मिलेगी।

3 .सोमवार के दिन भगवान शिव को और शिवलिंग को चंदन का तिलक करें। इससे आपके जीवन पर शिवकृपा बनी रहेगी।

4 .अगर घर के आसपास कोई मंदिर हो तो, वहां जाकर शिवलिंग पर जल व दूध का अभिषेक भी करें। इससे आपको आपार खुशियां मिलेगी।

5 .सोमवार के दिन भगवान शिव के सामने आंख बंदकर शांति से बैठते हुए भगवान शिव का ध्यान करें। इससे आपकी सारी परेशानी दूर होगी और जीवन में शांति आएगी।

0 comments:

Post a Comment