बिहार में 5000 से ज्यादा पदों पर बंपर बहाली, युवाओं की बल्ले-बल्ले

न्यूज डेस्क: बिहार में युवाओं के लिए बल्ले-बल्ले हो रही है। क्यों की चुनावी दौर में यहां हजारों पदों पर बहाली चल रही हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से ताकि सभी युवाओं को इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

1 .बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन
 पद का नाम : कई सारे पद
 योग्यता : उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होनी चाहिए 
 पदों की संख्या : 731
 आवेदन की अंतिम तिथि : 20 अक्टूबर 2020

2 .हाई कोर्ट ऑफ पटना
 पद का नाम : जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर)
 योग्यता :लॉ से ग्रेजुएट।
 पदों की संख्या : 27
 आवेदन की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2020

3 .स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार
 पद का नाम : जिला आशा ट्रेनर
 योग्यता : उम्मीदवारों के पास B.Sc, नर्सिंग GNM होनी चाहिए।
 पदों की संख्या : 500
 आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर 2020

4 . बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन
पद का नाम : असिस्टेंट प्रोफ़ेसर
योग्यता : पदों के अनुसार
पदों की संख्या : 4638
आवेदन की अंतिम तिथि : 2 नवंबर 2020

0 comments:

Post a Comment