न्यूज डेस्क: चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया हैं। जिससे ड्रैगन की टेंशन बढ़ गई हैं। क्यों की इस परीक्षण के साथ भारत की ताकत में जबरदस्त वृद्धि हुई हैं।
खबर के मुताबिक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने यह परीक्षण अपने पीजे-10 प्रॉजेक्ट की तहत की है। बता दें की इस टेस्ट के लिए मिसाइल को देसी बूस्टर से लक्ष्य पर दागा गया। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा हैं।
आपको बता दें की चीन की ओर से मिलने वाली किसी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए भारत और भारत की सेना पूरी तरह से तैयार हैं तथा अपनी सैन्य ताकत में भी लगातार वृद्धि कर रहा हैं। जिससे भारत के दुश्मनों की नींद उड़ी हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की रेंज मारक क्षमता बढ़ाकर 400 किमी की गई। इससे भारतीय सेना की ताकत में और भी ज्यादा वृद्धि होगी। भारत की इसी ताकत से चीन घबराया हुआ हैं।
0 comments:
Post a Comment