बिहार में आचार संहिता लागू, गाड़ियों की हो रही जबरदस्त चेकिंग

न्यूज डेस्क: बिहार में चुनाव की घोषणा के बाद यहां आचार संहिता लागू कर दिया गया हैं। इससे यहां गाड़ियों की जबरदस्त चेकिंग हो रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में 40 अस्थाई चेकपोस्ट बनाये गये हैं।

वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही हैं। बिहार के बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, सारण और वैशाली जिला से पटना में प्रवेश करने वाले सभी गाड़ियों की तलाशी शुरू हो गई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक  चुनाव में संदिग्धों, अधिक कैश लेकर आने-जानेवाले लोगों की आवाजाही रोकने  के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पटना जिले में कुल 84 फ्लाइंग स्क्वायड बनाया गया है। साथ हीं साथ सभी थानों में बैठक किया जा रहा हैं। पुलिस सभी व्यक्ति पर सख्ती के साथ नजर बनाये हुई हैं।

आपको बता दें की अपराधियों और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा की तरफ से दिए गए हैं। इससे जिला प्रसाशन एक्टिव नजर आ रही हैं। बाइक, कार और सभी प्रकार के गाड़ियों की तलासी की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment