स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पांच माह बाद सर्वाधिक अधिक 1080 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। कोरोना के इस बढ़ाते संक्रमण को दूर करने के लिए बिहार स्वास्थ्य विभाग कई तरह के बड़े कदम उठा रही हैं।
बिहार के 23 जिलों में कोरोना हुआ बेकाबू, रहें सावधान
पटना में 486,
भागलपुर में 61,
मुजफ्फरपुर में 60,
जहानाबाद में 54,
गया में 41,
रोहतास में 23,
औरंगाबाद में 21,
बक्सर में 12,
दरभंगा में 27,
पूर्वी चंपारण में 16,
किशनगंज में 14,
मुंगेर में 18,
नालंदा में 20,
पूर्णिया में 16,
सारण में 11,
शेखपुरा में 14,
सीवान में 11,
वैशाली में 17,
पश्चिमी चंपारण में 18.
अररिया में 12,
नवादा में 13,
गोपालगंज और जमूई में 10-10,
अगर आप बिहार के इन जिलों में रहते हैं तो आप सावधान रहें। कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करें तथा अनिवार्य रूप से मास्क लगाए।

0 comments:
Post a Comment