एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा जमीन की रजिस्ट्री बिहार के इन्ही इलाकों में हुई हैं। ज्यादातर लोग घर बनाने के लिए पटना का बिहटा इलाका सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिसके कारण यहां जमीन की कीमत बढ़ती जा रही हैं।
जानिए पटना से सटे बिहटा इलाकों में जमीन का रेट।
बिहटा से सटे शिवाला से सदीसोपुर में 10 से 20 लाख रुपये प्रति डिसिमिल।
बिहटा इलाके के सिकंदरपुर मौजा में जमीन का सर्किल रेट 1.68 से 2.70 लाख प्रति डिसिमिल।
बिहटा इलाके के सदिसोपुर में जमीन का सर्किल रेट 1.89 से 1.44 लाख प्रति डिसिमिल।
बिहटा से सटे देवकुली में जमीन का सर्किल रेट 1.80 से 1.68 लाख प्रति डिसिमिल।
बिहटा से सटे सवाजपुरा पूर्वी मोड़ के पास 5 से 4 लाख, प्रति डिसिमिल कन्हौली में 1.88 से 1.44 लाख प्रति डिसिमिल।

0 comments:
Post a Comment