बिहार में मुखिया, सरपंच का 6 माह बढ़े कार्यकाल

न्यूज डेस्क: बिहार में मुखिया, सरपंच सहित सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ी मांग की हैं। उन्होंने कहा है की कोरोना महामारी के कारण बिहार में पंचायत चुनाव नहीं हुए हैं। ऐसी स्थिति में वर्तमान जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ाये जाये।

इससे पहले तेजस्वी यादव और बीजेपी के पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव ने भी मुखिया सरपंच सहित पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल विस्तार की मांग की हैं। वहीं इस सन्दर्भ में मुखिया संघ ने भी सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा हैं।

बता दें की  जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि कोरोना के इस आपात संकट को ध्यान में रखते हुए पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल कम से कम 6 महीने के लिए बढ़ा दिया जाए। हालांकि इसपर सरकार की ओर कोई बयान नहीं दिया गया हैं।

वहीं इस मामले पर पंचायती राज विभाग ने चुप्पी साध ली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विभाग अधिकारियों को जिम्मेदारी सोपने तथा कार्यकाल बढ़ाने, दोनों स्थिति पर विचार कर रही हैं। लेकिन इसपर अंतिम फैसला सीएम नीतीश कुमार को लेनी हैं।

0 comments:

Post a Comment