राजस्थान के सभी 33 जिलों में फैला ब्लैक फंगस, स्थिति खतरनाक

न्यूज डेस्क: राजस्थान के सभी 33 जिलों में ब्लैक फंगस फैल गया हैं। जिससे यहां की स्थिति खतरनाक नजर आ रही हैं। साथ ही साथ लोगों में डर की भावना भी उत्पन हो रही हैं। हालांकि सरकार इस ब्लैक फंगस को खत्म करने के लिए कई तरह के बड़े फैसले ले रही हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में ब्लैक फंगस के 1345 नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 50 मरीजों की मौत भी ब्लैक फंगस के संक्रमण से हो चुकी है। वहीं कई मरीजों का इलाज राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा हैं।

आपको बता दें की राजस्थान में ब्लैक फंगस के सबसे अधिक 500 केस जयपुर में आए हैं और सर्वाधिक 10 मौतें भी यहीं हुई हैं। इसतरह से ब्लैक फंगस का प्रभाव राजस्थान के जिलों में हो रहा हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत हैं।

डॉक्टरों की मानें तो ब्लैक फंगस का संक्रमण कोरोना से ठीक हुए डाइबिटीज के मरीजों को सबसे ज्यादा हो रहा हैं। ब्लैक फंगस का संक्रमण इंसान के नाक, आंख और दिमाग में फैल जाता है। जिससे इंसान की सेहत ख़राब होने लगती हैं। 

0 comments:

Post a Comment