पटना में घर बनाने का सपना हैं, यहां देखें जमीन का रेट

न्यूज डेस्क: राजधानी पटना में सभी बिहारवासियों का सपना होता हैं की वो यहां अपना एक घर बना सकें। लेकिन लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती हैं की पटना में जमीन का रेट क्या हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की पटना में जमीन का रेट कितना हैं।

पटना में घर बनाने का सपना हैं, यहां देखें जमीन का रेट। 

1 .बता दें की  पटना में गांधी मैदान से सगुना मोड़ तक का इलाका सबसे पॉश इलाकों में से एक हैं यहां जमीन की कीमत करोड़ों में हैं। आपको एक कट्ठा जमीन के लिए एक करोड़ से ज्यादा खर्च करने होंगे।

2 .वहीं पटना के खगौल, दानापुर, बिहटा, संपतचक, गौरीचक, धनरुआ, जीरो माइल का इलाका और फतुहा रोड के इलाके में आपको सस्ती जमीन भी मिल जाएगी।

3 .पटना के बड़ी खगौल में जमीन की कीमत 5 लाख के आस पास हैं वहीं सवाजपुरा पूर्वी मोड़ पर भी 4 से 5 लाख से आस पास हैं।

4 .नेउरा से सदीसोपुर भीतरी इलाका में जमीन की कीमत 5 से 12 लाख प्रति कट्ठा चल रहा हैं। बिहटा के आस पास भी इसी दर से जमीन बिक रहा हैं।

5 .शिवाला से सदीसोपुर में 10 से 20 लाख प्रति कट्ठा के हिसाब से जमीन बिक रही हैं।

6 .गोविंदपुर दरिया मौजा में मुख्य सड़क पर आवासीय जमीन 4 लाख रुपए प्रति कट्ठा की दर से बिक रहा हैं। इन इलाकों में अभी जमीन का रेट सस्ता हैं।

0 comments:

Post a Comment