बिहार में बढ़ा शिक्षकों का वेतन, जल्द मिलेगा लाभ, लिस्ट जारी

न्यूज डेस्क: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 3.57 लाख पंचायत व नगर निकाय शिक्षकों के वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई हैं। बहुत जल्द शिक्षकों को बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार में शिक्षकों का वेतन वृद्धि साल 2020 में ही किया गया था। साथ ही साथ ये घोषणा की गई थी इसका लाभ 1 अप्रैल 2021 से मिलेगा। लेकिन अभी तक शिक्षकों को बढ़े हुए वेतन का लाभ नहीं मिल रहा हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक विभाग इसको लेकर तैयारी में जुटा हुआ हैं। शिक्षकों को बढ़े हुए वेतन का लाभ एरियर के रूप में दिया जायेगा। इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी शुरू हो चुकी हैं। शिक्षकों को बहुत जल्द इसका लाभ मिलेगा।

बता दें की विभिन्न स्तर के शिक्षकों को लगभग 27000 से 35650 रुपए प्रति माह वेतन का भुगतान होगा। इसको लेकर विभाग ने दिशा निर्देश भी जारी कर दिया हैं। राज्य के सभी नियोजित शिक्षकों को बहुत जल्द बढ़े हुए वेतन का लाभ प्राप्त होगा। 

0 comments:

Post a Comment