बिहार में कैसे हो रहा जमीन का सर्वे, सभी को जानना चाहिए

न्यूज डेस्क: बिहार सरकार के आदेश के बाद राज्य के 20 जिलों में जमीन का सर्वे किया जा रहा हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को इसको बारे में जानकारी हैं की यहां जमीन का सर्वे कैसे किया जा रहा हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से ताकि राज्य में रहने वाले सभी लोगों को इसके बारे में सही जानकारी मिल सके।

बिहार में कैसे हो रहा जमीन का सर्वे, सभी को जानना चाहिए। 

1 .मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में 1950 के बाद पहली बार 20 जिलों में जमीन सर्वे का काम तेजी के साथ हो रहा हैं।

2 .बता दें की इस बार के सर्वे में जिस भी जमीन का सर्वे किया जायेगा उस जमीन के खतियान का चार कॉपी बनाया जायेगा। 

3 .खतियान का एक कॉपी रैयत को दूसरा अंचलाधिकारी को तीसरा जिलाधिकारी और चौथा भू अभिलेख विभाग निदेशालय के पास सुरक्षित रहेगा। 

4 .जमीन का खतियान जीवित रैयत के नाम होगा और जमीन की खरीद बिक्री करने पर यह स्वतः अपडेट होता रहेगा। 

5 .आपको बता दें की सर्वे के बाद जमीन के खतियान की हार्ड कॉपी और डिजिटल कॉपी भी तैयार होगी। आप ऑनलाइन के द्वारा भी जमीन की डिटेल्स जान सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment