राजस्थान में जमीन की जमाबन्दी नकल देखें ऑनलाइन।
1 .राजस्थान में जमीन की जमाबन्दी नकल देखने के लिए आपको गूगल में अपना खाता वेबसाइट पोर्टल को सर्च करना होगा।
2 .आप सबसे पहले अपना खाता वेबसाइट http://apnakhata.raj.nic.in/Owner_wise/tehsil.aspx पर विजिट करें।
3 .इस पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपना तहसील, जिला चुनना होगा।
4 .जमाबंदी / नामांतरकरण की प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु आपको अपना गाँव चुनना होगा।
5 .इसके बाद आप जमीन की जमाबंदी नकल को देख सकते हैं। साथ ही साथ इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। आपको बता दें की इसके लिए आपसे किसी तरह के शुल्क नहीं लिए जाएंगे और आपको जमाबंदी / नामांतरकरण की प्रतिलिपि भी प्राप्त हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment