पटना: घर बनाने वालों की पहली पसंद बना दानापुर इलाका

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में लोग घर बनाने के लिए जमीन खरीद रहे हैं। पटना का दानापुर इलाका लोगों की पहली पसंद बना हुआ हैं। इन इलाकों में लोग तेजी के साथ जमीन खरीदकर घर बना रहे हैं। पटना का ये इलाका वर्तमान में तेज गति से विकसित हो रहा हैं।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में पटना के दानापुर निबंधन कार्यालय में सबसे ज्यादा जमीन की रजिस्ट्री हुई हैं। इससे ये साबित हो रहा हैं की लोग दानापुर और बिहटा के आस पास सबसे ज्यादा जमीन की खरीदारी कर रहे हैं।

जानकारों की मानें तो पटना का ये इलाका आने वाले समय में सबसे पॉप इलाकों में से एक होगा। इन इलाकों में सरकार रिंग रोड भी विकसित करने की तैयारी कर रही हैं। साथ ही साथ आईआईटी जैसे बड़े कॉलेज भी इन इलाकों में मौजूद हैं।

वहीं दूसरे नंबर पर पटना सदर निबंधन कार्यालय आता हैं जहां भी जमीन की रजिस्ट्री तेज गति से हो रही हैं। बिक्रम, पटना सिटी,  मसौढ़ी, और बाढ़ निबंधन कार्यालय में भी जमीन की रजिस्ट्री तेजी से हो रही हैं। इससे ऐसा कहा जा सकता हैं की पटना में जमीन-खरीद बिक्री में लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है।

0 comments:

Post a Comment