क्या बड़े भाई की संपत्ति में छोटे भाई का हिस्सा होता है?
1 .कानून के मुताबिक बड़े भाई की स्वअर्जित की हुई संपत्ति में छोटे भाई का कोई अधिकार नहीं होता है। चाहें वो संपत्ति अधिग्रहण के समय नाबालिक ही क्यों ना हो।
2 .आपको बता दें की बिहार में एक व्यक्ति केवल और केवल अपने पिता की स्वअर्जित संपत्ति में ही अपना अधिकार प्राप्त कर सकता है और वह भी केवल उसके पिता की मर्जी होने पर।
3 .कानून के मुताबिक एक व्यक्ति केवल और केवल अपने पिता की पैतृक संपत्ति पर अपने हिस्से का दावा कर सकता हैं।
4 .आपको बता दें की बिहार में कोई पिता चाहे तो वह अपनी खुद कमाई हुई संपत्ति से अपने पुत्र को वंचित कर सकता है। लेकिन पैतृक संपत्ति से कोई भी वंचित नहीं कर सकता हैं।
5 .बिहार में आप सिर्फ अपने पैतृक या पूर्वजों के जमीन, संपत्ति पर दावा ठोक सकते हैं। अगर पिता की मौत बिना वसीहत लिखे हो जाती हैं तो उस संपत्ति पर भी दावा किया जा सकता हैं।
0 comments:
Post a Comment