बिहार: बीते 24 घंटे में 2568 नए कोरोना संक्रमित, 98 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी के साथ कम हो रहा हैं। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही हैं। इससे राज्य में रहने वाले लोगों की परेशानियां भी कम होने लगी हैं और लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्‍य में कोरोना के 2568 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 98 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई हैं। राज्य में मौत का सिलसिला कम नहीं हो रहा हैं। जिससे सरकार की टेंशन बढ़ी हुई हैं।

बता दें की बिहार के पटना जिले से सबसे ज्यादा कोरोना के 369 नए मामले सामने आये हैं। जबकि नौ जिलों में सौ से अधिक नए मामले सामने आये हैं। इसतरह के बिहार में कोरोना अभी भी बना हुआ हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत हैं।

पटना से 369 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

गोपालगंज से 151 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

बेगूसराय से 136 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

 मुजफ्फरपुर से 128 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

समस्तीपुर से 121 नए लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। 

किशनगंज से 118 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

अररिया से 111 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

सुपौल से 108 लोगों कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। 

वैशाली से 107 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

0 comments:

Post a Comment