बिहार में मुखिया, सरपंच का बढ़ सकता है कार्यकाल

न्यूज डेस्क: बिहार में 15 जून को मुखिया, सरपंच सहित सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल ख़त्म होने जा रहा हैं। वहीं कोरोना महामारी के कारण अभी तक पंचायत चुनाव नहीं हो पाए हैं। ऐसे में सरकार इनका कार्यकाल बढ़ाने का फैसला कर सकती हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस सन्दर्भ में समस्तीपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष ने सरकार को चिट्ठी लिखी है। साथ ही साथ मुखिया, सरपंच सहित सभी जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की हैं। हालांकि सरकार की ओर से इस सन्दर्भ में कोई जवाब नहीं दिया गया हैं।

वहीं कुछ दिन पहले पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी कहा कि सरकार अभी सभी विकल्पों पर विचार कर रही है। बता दें की पंचायती राज विभाग अधिकारियों को जिम्मेदारी सोपने या वर्तमान प्रतिनिधियों के कार्यकाल बढ़ाने दोनों पर विचार कर रही हैं। लेकिन सीएम के साथ मीटिंग में इसपर अंतिम फैसला किया जाएगा। 

0 comments:

Post a Comment