एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बक्सर समेत 12 रेलवे स्टेशन

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बक्सर समेत 12 रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। इसको लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी हैं।

खबर के अनुसार रेलवे ने सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर, बेगूसराय एवं बरौनी रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए उसका चयन किया हैं। जबकि समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी का चयन किया गया हैं। दानापुर मंडल के राजेंद्रनगर एवं बक्सर स्टेशन का चयन किया गया हैं।

वहीं पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तथा धनबाद मंडल के धनबाद एवं सिंगरौली स्टेशन का चयन किया गया हैं। साल 2024 तक इन रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित किया जायेगा तथा यात्रियों को यहां वर्ल्ड क्लास आधुनिक सुविधा मिलेगी।

इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए एक्सेस कंट्रोल गेट लगाया जायेगा तथा प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाये जायेंगे। साथ ही साथ यहां एटीएम और इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। वहीं ग्रीन ऊर्जा के लिए स्टेशन भवन पर सौर पैनल का प्रावधान भी किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment