बता दें की बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा कुछ महीने पहले एक नया वेबसाइट रिकॉर्डिंग ऑफ एन्कम्ब्रन्सेस ( Recording of Encumbrances on Land) पोर्टल जारी किया गया था। जिस पोर्टल के माध्यम से जमीन की डिटेल्स प्राप्त की जाती हैं।
खबर के अनुसार इस पोर्टल के माध्यम से लोग ऑनलाइन के द्वारा ये जान सकते हैं की वो जो जमीनों खरीदने जा रहे हैं क्या उस पर किसी तरीके का लोन या वह जमीन बंधक तो नहीं है। साथ ही साथ ये भी पता लगा सकते हैं की उस जमीन का असली मालिक कौन हैं।
बिहार में जमीन खरीदने से पहले ऑनलाइन चेक करें जमीन की डिटेल्स?
==> राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी वेबसाइट http://land.bihar.gov.in/Encumbrances पर जाये और यहां आपसे कंप्यूटराइज जमाबंदी नंबर मांगा जाएगा जो आपको देकर सर्च करना होगा। इसके बाद आपके सामने जमीन मालिक का नाम और जमीन पर बैंक लोन या जमीन गिरवी तो नहीं उसकी पूरी डिटेल्स सामने आ जाएगी।
0 comments:
Post a Comment