पटना के बेउर जेल में 37 कैदी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना के बेउर जेल में 40 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे यहां हड़कंप मच गया हैं तथा वार्ड को प्रशासन ने 24 घंटे के लिए सील कर दिया है। 

खबर के अनुसार पटना में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं। सोमवार को पटना के करीब 40 इलाकों में कोरोना के 80 नए मरीज मिले थें। वहीं आज यानि की मंगलवार को बेउर जेल के 37 कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं। 

बता दें की पटना के साथ साथ राज्य के अन्य जिलों के हालात भी कुछ ठीक नहीं हैं। प्रतिदिन राज्य के अलग-अलग जिलों में भी कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इससे बिहार स्वास्थ्य विभाग की टेंशन दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।

जानकारों की मानें तो बिहार में प्रतिदिन 100 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इससे राज्य में चौथी लहर की आशंका नजर आ रही हैं। इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और घर से निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगानी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment